खेल और उनके जन्मदाता देश | खेल कूद | वस्तुनिष्ठ प्रश्न सामान्य ज्ञान

Sports and their country of birth
1. भारत मे पोलो खेल का प्रचलन किसने प्रारम्भ किया ?
(A) युनानी
(B) अंग्रेज
(C) तुर्क
(D) पुर्तगाली
(C) तुर्क



2. पोलो खेल का प्रचलन भारत के किस राज्य में हुआ था ?
(A) मिजोरम
(B) मणिपुर
(C) हि.प्र.
(D) असम
(B) मणिपुर



3. कबड्डी खेल का उद्भव किस देश में हुआ ऐसा माना जाता है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) रुस
(A) भारत



4. शतरंज का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है ?
(A) रूस
(B) भारत
(C) सं.रा.अ.
(D) इंग्लैण्ड
(B) भारत



5. क्रिकेट खेल की सुरुआत किस देश में हुई ?
(A) इंग्लैंड
(B) आस्ट्रेलिया
(C) भारत
(D) वेस्टइंडिज
(A) इंग्लैंड



6. किस खेल का उद्भव भारत में नही हुआ ऐसा माना जाता है ?
(A) शतरंज
(B) पोलो
(C) कबड्डी
(D) बिलियड़र्स
(D) बिलियड़र्स



7. किस खेल का उद्भव इंग्लैंड में नही हुआ ऐसा माना जाता है ?
(A) लॉन टेनिस
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) वालीबॉल
(D) वालीबॉल



8. खेल और उनके जन्मदाता देश का सही युग्म है।
(A) स्क्वैश-भारत
(B) विलियड्रर्स-इंग्लैंड
(C) पोलो-भारत
(D) लॉन टेनिस-आस्ट्रेलिया
(C) पोलो-भारत



9. खेल और उनके जन्मदाता देश का गलत युग्म है।
(A) विलियड्रर्स-फ्रांस
(B) कबड्डी-भारत
(C) शतरंज-रुस
(D) स्नूकर-भारत
(C) शतरंज-रुस



Leave a comment