भारत के खनिज संसाधन | भारतीय अर्थव्यवस्था | वस्तुनिष्ठ प्रश्न सामान्य ज्ञान

Mineral Resources of India Indian Economy
1. भारत की प्रथम खनिज नीति कब घोषित हुई थी?
(A) 1951 ई.
(B) 1961 ई.
(C) 1972 ई.
(D) 1976 ई.
(A) 1951 ई.



2. टिन खनिज से युक्त भारत का एकमात्र राज्य है।
(A) मध्य प्रदेश
(B) झारखण्ड
(C) छत्तीसगढ़
(D) ओडिशा
(C) छत्तीसगढ़



3. स्वर्ण मुख्यतया कहां पाया जाता है?
(A) कटनी
(B) पन्ना
(C) खेतड़ी
(D) कोलार
(D) कोलार



4. भारत का सर्वाधिक अभ्रक उत्पादक राज्य है।
(A) आंध प्रदेश
(B) झारखण्ड
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
(A) आंध प्रदेश



5. भारत में हीरे की खानें कहां है?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश



6. भारत किसका आयत नहीं करता है?
(A) सोना
(B) लौह-अयस्क
(C) मशीनरी
(D) पेट्रोलियम
(B) लौह-अयस्क



7. भारत में पहली स्वर्ण रिफायनरी कहाँ स्थापित की गई है?
(A) कोलकाता
(B) नई दिल्ली
(C) हैदराबाद
(D) शिरपुर
(D) शिरपुर



8. हट्टी सोने की खानें किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) आन्ध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक



9. विश्व के अभ्रक व्यापार में भारत का य़ोगदान है।
(A) 100%
(B) 80%
(C) 60%
(D) 40%
(C) 60%



10. निम्नलिखित में से किस राज्य में तांबा खनिज का सबसे बड़ा भण्डार है?
(A) राजस्थान
(B) झारखंड
(C) छत्तीसगढ़
(D) आन्ध्र प्रदेश
(A) राजस्थान



Leave a comment