मुद्रा एवं बैंकिंग | भारतीय अर्थव्यवस्था | वस्तुनिष्ठ प्रश्न सामान्य ज्ञान

Currency and Banking Indian Economy
1. मुद्रा स्वयं का निर्माण करती है – यह परिभाषा किसने प्रस्तुत की?
(A) हैन्सन
(B) क्राउथर
(C) क्रोउमर
(D) मार्शल
(C) क्रोउमर



2. भारत की विधिग्राह्य मुद्रा है।
(A) पाउण्ड स्टर्लिंग
(B) डॉलर
(C) रुपया
(D) यूरो
(C) रुपया



3. लगांतार बढ़ती कीमतों की प्रकिया होती है।
(A) मन्दी
(B) अति उत्पादन
(C) मुद्रा अवस्फीति
(D) मुद्रा स्फीति
(D) मुद्रा स्फीति



4. मुद्रा स्फीति से लाभान्वित होता है।
(A) ऋणी
(B) ऋणदाता
(C) बचतकर्ता
(D) पेंशन प्राप्तकर्ता
(A) ऋणी



5. जिस मुद्रा में भुगतान करने पर लेनदार कानूनी तौर पर स्वीकार करने से इनकार नहीं कर सकता है, उसे कहते है।
(A) दुर्लभ मुद्रा
(B) सुलभ मुद्रा
(C) गर्म मुद्रा
(D) विधिग्राह्य मुद्रा
(D) विधिग्राह्य मुद्रा



6. ऐसी विदेशी मुद्रा जिसमें शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृत्ति हो वह कहलाती है।
(A) सुलभ मुद्रा
(B) गर्म मुद्रा
(C) स्वर्ण मुद्रा
(D) दुर्लभ मुद्रा
(B) गर्म मुद्रा



7. निम्नलिखित में कौन मुद्रा-स्फीति के नियन्त्रण की विधि नही है?
(A) ब्याज दर में कमी
(B) माँग पर नियन्त्रण
(C) मुद्रा की पूर्ति पर नियन्त्रण
(D) वस्तुओं की राशनिंग
(A) ब्याज दर में कमी



8. इम्पीरियल बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1930
(B) 1955
(C) 1921
(D) 1935
(C) 1921



9. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1954
(B) 1956
(C) 1957
(D) 1955
(D) 1955



10. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है।
(A) SBI
(B) UBI
(C) ICICI
(D) NABARD
(A) SBI



Leave a comment