भारत की राष्ट्रीय आय | भारतीय अर्थव्यवस्था | वस्तुनिष्ठ प्रश्न सामान्य ज्ञान

National income
1. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान है।
(A) कृषि क्षेत्र का
(B) विनिर्माण क्षेत्र का
(C) व्यापार क्षेत्र का
(D) बैंकिंग क्षेत्र का
(B) विनिर्माण क्षेत्र का



2. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्त्रोत है?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) व्यापार क्षेत्र
(C) उद्दोग क्षेत्र
(D) कृषि क्षेत्र
(A) सेवा क्षेत्र



3. योजनाकाल में राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान घटा है?
(A) परिवहन
(B) बैंकिंग
(C) कृषि
(D) विनिर्माण
(C) कृषि



4. वर्तमान में भारत की राष्ट्रिय आय में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है?
(A) कृषि
(B) सेवाएँ
(C) उद्दोग
(D) अवस्थापन
(D) अवस्थापन



5. निम्न में से किस राज्य की प्राति व्यक्ति आय सबसे अधिक है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गोवा
(C) पंजाब
(D) गुजरात
(B) गोवा



6. भारत में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय वाला राज्य है?
(A) बिहार
(B) ओडिशा
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
(A) बिहार



7. भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सबसे कम योगदान है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नही
(A) प्राथमिक क्षेत्र



8. निम्नलिखित में से कौन-सी पद्धति राष्ट्रीय आय आकलन की पद्धति नहीं है?
(A) आय पद्धति
(B) उत्पाद पद्धति
(C) मैट्रिक्स पद्धति
(D) व्यय पद्धति
(C) मैट्रिक्स पद्धति



9. राष्ट्रीय आय निकालने के लिए NNP में से किसे घटाया जाता है?
(A) ब्याज
(B) अप्रत्यक्ष कर
(C) पूँजी उपभोग छूट
(D) इमदाद (subsidy)
(B) अप्रत्यक्ष कर



10. GNP से NNP निकालने के लिेए निम्न में से किसको घटाया जाता है?
(A) कर
(B) ब्याज
(C) इमदाद
(D) ह्रास
(D) ह्रास



Leave a comment