भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण पहलू | भारतीय अर्थव्यवस्था | वस्तुनिष्ठ प्रश्न सामान्य ज्ञान

Important aspects of Indian economy
1. भारतीय अर्थव्यवस्था कैसी है ?
(A) साम्यवादी अर्थव्यवस्था
(B) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(C) स्वतंत्र अर्थव्यवस्था
(D) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) मिश्रित अर्थव्यवस्था



2. भारत की कुल श्रमशक्ति का लगभग कितना भाग कृषि में लगा हुआ है?
(A) 43%
(B) 49%
(C) 65%
(D) 54%
(D) 54%



3. भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा क्षेत्र सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान करता है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीय क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) सार्वजनिक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र



4. भारत में अधिकतर बेरोजगारी है।
(A) चक्रीय
(B) घर्षणात्मक
(C) संरचनात्मक
(D) तकनीकी
(C) संरचनात्मक



5. संरचनात्मक बेरोजगारी का कारण है।
(A) कच्चेमाल की कमी
(B) अवस्फीति की अवस्था
(C) भारी उद्दोग की अभिनति
(D) अपर्याप्त उत्पादन क्षमता
(D) अपर्याप्त उत्पादन क्षमता



6. शहरी क्षेत्रों में आमतौर पर किस प्रकार की बेरोजगारी दिखायी देती है?
(A) शिक्षित बेरोजगारी
(B) प्रच्छन्न बेरोजगारी
(C) मौसमी बेरोजगारी
(D) इनमें से कोई नही
(A) शिक्षित बेरोजगारी



7. भारत में बेरोजगारी की किस्म पायी जाती है।
(A) चक्रीय बेरोजगार
(B) ग्रामीण अल्प रोजगार
(C) संरचनात्मक बेरोजगारी
(D) इनमें से सभी
(D) इनमें से सभी



8. कृषि में बेरोजगारी का स्वरूप देखने को मिलता है।
(A) मौसमी बेरोजगारी
(B) घर्षणात्मक बेरोजगारी
(C) संरचनात्मक बेरोजगारी
(D) इनमें सें सभी
(D) इनमें सें सभी



9. निम्नलिखित में से कौन भारत में गरीब रेखा का निर्धारण करता है?
(A) लोक सभा
(B) नीति आयोग
(C) केंद्रीय मंत्रिमण्डल
(D) राज्य सभा
(B) नीति आयोग



10. भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक है ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) ओडिशा
(C) झारखंड
(D) बिहार
(A) छत्तीसगढ़



Leave a comment